पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत के लिए उनके बेटे चिराग पासवान पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट से चिराग पासवान हाईकोर्ट स्थिति बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए गेट नहीं खोला गया। इसके बाद चिराग पासवान अपने निर्धारित रूट से हाजीपुर के लिए निकल गए। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में टूट के बाद चिराग पासवान पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं। चिराग आज ही हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा का आगाज कर रहे हैं। आशीर्वाद यात्रा के जरिए ही चिराग शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
चिराग पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले हाईकोर्ट के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर राजेंद्र नगर टर्मिनल, धनुकी मोड़ से गांधी सेतु के रास्ते वैशाली जिले के जढ़ुआ पहुंचेंगे। वहां बरैया टोला के जगदम्बा स्थान में बाबा चौहरमल की प्रतिमा माल्यार्पण करने के बाद सुल्तानपुर गांव पहुंचेंगे। वहां दीना पासवान के घर के बाहर अपने पिता की जयंती मनाएंगे। फिर शाम को 5 बजे उनकी आशीर्वाद यात्रा शुरू होगी, जो हाजीपुर, रामाशीष चौक और सोनपुर होते हुए दीघा के रास्ते वापस पटना आ जाएगी। LJP के लिए भी आज का दिन बेहद अहम है। दो-फाड़ हो चुकी पार्टी पर चिराग पासवान की पकड़ कितनी है, यह आज की उनकी आशीर्वाद यात्रा से साफ हो जाएगा। रामविलास पासवान की विरासत की इस जंग में उनकी जयंती पर बेटे चिराग यात्रा के माध्यम से सहानुभूति बटोरने के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वहीं, LJP के पारस गुट के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी पांच जुलाई को पटना में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए बड़ा आयोजन करने की तैयारी में जुटे हैं। पटना एयरपोर्ट पर चिराग के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे। चिराग पासवान जिंदाबाद की खूब नारेबाजी हुई। कई समर्थक चाचा पारस के खिलाफ भी नारेबाजी करते देखे गए। इस वजह से पटना की मुख्य सड़कों पर दोपहर 12 बजे से ही जाम की स्थिति भी बन गई।