
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : बिहार के कई जिले इस वक़्त कुदरत कि मार से बुरी तरह प्रभावित है. बिहार के कई ज़िले इस वक़्त बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने बाढ़ राहत कैंप की व्यवस्था कराई है. हालांकि लोगों को इस रहत कैंप से अभी तक कुछ ख़ास लाभ नहीं मिल पाया है. इधर बिहारवासियों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने और उन तक मदद पहुंचाने का जिम्मा अब एलजेपी नेताओं ने अपने कंधे पर ले लिया है. इसी कड़ी में आज वैशाली विधानसभा अंतर्गत वैशाली प्रखंड के कई पंचायतों में आज बाढ़ राहत सामग्री का वितरण लोगो के बीच किया गया. वैशाली प्रखंड के चक अलह दाद , सलेमपुर, जतकौली, पटेढ़ी बेल्सर प्रखंड में साइन, करनेजी पंचायत में बाढ़ के लिए राहत सामग्री को ‘चिराग का आहार’ नाम से लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

एलजेपी नेताओं ने पानी में डूबे इलाकों में जाकर लोगों के बीच फ़ूड पैकेट्स बांटा। नेताओं ने जिस बैग में भोजन का वितरण किया, उसपे LJP अध्यक्ष चिराग पासवान की तस्वीर और ‘चिराग का आहार’ लिखा हुआ था. मौके परअजय कुशवाहा जो की एलजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और वैशाली से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है, उन्होंने क्षेत्र के मौजूदा विधायक और बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की है, जिसके वजह से लोगो को परेशानी का सामना करना पर रहा है. बाढ़ पीड़ित जैसे-तैसे अपना जीवन बसर करने को मजबूर हैं. यहां लोगों के लिए शौचालय तक का इंतजाम नहीं है कर न तो सरकार लोगो के लिए कुछ कर रही है. इस क्षेत्र के स्थानीय विधायक जनता दल यूनाइटेड से हैं लेकिन फिर भी सरकार का ज़रा भी ध्यान बढ़ पीड़ितों पर नहीं है. वितरण कार्यक्रम में एलजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.