Bihar

देवघर एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट हुई लैंड, लैंड करते ही लगे बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे

बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए आज से विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। देवघर एयरपोर्ट के लिए में मंगलवार को कोलकाता से पहली विमान ने उड़ान भरी। इंडिगो की विमान संख्या 6E7939 मंगलवार की सुबह 10:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर के लिए रवाना हुई। जानकारी के अनुसार, 11:15 में देवघर एयरपोर्ट पहुंची। देवघर एयरपोर्ट पर पहले विमान के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोले बाबा की नगरी देवघर में हैं। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ प्रदेशवासियों को 16800 करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। ये नवनिर्मित हवाई अड्डा तकरीबन 654 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला हुआ है। इससे यहां हर साल करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी फायदा मिलेगा। देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन होते ही बाबाधाम अब हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी देवघर एम्स का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही रांची में भी तीन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। जानिए झारखंड दौरे पर पीएम मोदी देंगे कौन-कौन सी सौगात।

देवघर एयरपोर्ट- 401.03 करोड़
एम्स- 1103 करोड़
हंसडीहा-गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन- 35.0 करोड़
गढवा-महरिया रेलवे दोहरीकरण – 866.0 करोड़
बोकारो LPG प्लांट- 93.4 करोड़
हजारीबाग के बरही में नया LPG प्लांट- 161.15 करोड़
बोकारो-अंगुल-जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन-2,500 करोड़
गोविंगपुर-चास-वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क-1,144 करोड़
चौका-साहेरबेरा फोरलेन सड़क- 284.7 करोड़
रांची-महुलिया फोरलेन सड़क- 519 करोड़
खैराटुंडा-बरवड्डा सिक्स लेन सड़क- 1,332.8 करोड़
गोरहर-खैरटुंडा सिक्स लेन सड़क- 1,790.3 करोड़
बाबा बैद्यनाथधाम विकास- 39 करोड़

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के बाद राजधानी पटना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री को बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होना है। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री विधानसभा में नवनिर्मित शताब्दी स्मारक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के पटना दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:20 पर विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे बिहार विधान मंडल परिसर के लिए रवाना हो जाएंगे।यहां करीब 2 घंटे तक रूकने के बाद वे शाम सात बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button