
Bettiah, The India Top: घटना बेतिया की है, जहां शादी के लिए जा रहे एक दूल्हे की गाड़ी में आग लग गई। आग देखते ही वहां भगदड़ मच गया। दूल्हा और उसके दोस्त गाड़ी से निकल गए और कुछ ही देर में गाड़ी जलकर छतिग्रस्त हो गई।
पूरा मामला बेतिया के जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात लगभग 10 बजे एक दूल्हा अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठकर शादी के लिए निकला था लेकिन अचानक दूल्हे की गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी के ड्राइवर ने बड़ी होशियारी से दूल्हा और गाड़ी में बैठे अन्य लोगों को तुरंत बाहर निकाला। इसके बाद गाड़ी में आग तेजी के साथ भड़क गई। थोड़ी ही देर में गाड़ी पूरी तरह जल गई।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बारात पूर्वी चंपारण के सठहा से बेतिया के बैठनिया जा रही थी। जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र में अहवर शेख तिवारी जी के बाजार के पास गाड़ी जैसे ही पहुंची उसमें आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गाड़ी के सभी पार्ट्स जल चुके थे।