Bihar

उपमुख्यमंत्री ने अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को श्रद्धा नमन् करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राजकीय समारोह में अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अब्दुल हमीद ने अदम्य् साहस का परिचय देते हुए साधारण गन माउंटेड जीप से सटीक निशाना लगाकर पाकिस्तान के कई पैटन टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की शहादत को सदैव याद किया जाएगा।

उक्त राजकीय समारोह में पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, उप विकास आयुक्त ऋची पांडे, अपर समाहर्ता निर्मल कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं अपर समाहर्ता विनायक मिश्र, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित पटना जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण एवं स्थानीय समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों ने भी अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Related Articles

Back to top button