
Arrah, The India Top: बड़ी खबर कृष्णगढ़ थाना इलाके के बलुआ गंगा घाट से आ रही है, जहां नहाने के क्रम में एक शख्स डुब गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला प्रकाश में आते ही लोगों पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का रहने वाले राकेश कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गंगा घाट पर नहाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।