
बिहार के आरा से बड़ी खबर है, जहां अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है। गुरुवार की सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यह घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड की है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने जेल रोड के एक व्यवसायी को अपना निशाना बनाते हुए उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
बदमाशों ने व्यवसायी को चार गोली मारी है। गोली लगने से व्यवसायी जख्मी होकर नीचे गिर गया। स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी पर उस वक़्त ताबड़तोड़ फायरिंग की जब वो अपनी दुकान खोलने जा रहा था। मृतक व्यवसायी का जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे का दुकान है। मृतक की पहचान प्रफुल्ल चंद्र जैन के बेटे सलील जैन के रूप में हुई है। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है