
बिहार में वैशाली के राघोपुर में महावत को अपनी पीठ पर बिठाकर हाथी का तैरकर गंगा पार करने का वीडियो सामने आया है। मंगलवार को गंगा नदी में अचानक पानी बढ़ने से राघोपुर क्षेत्र में हाथी के साथ महावत फंस गया था। इसके बाद महावत ने हाथी के साथ गंगा को पार करने का फैसला लिया। वह उफनती गंगा के बीच हाथी की पीठ पर बैठकर दूसरे किनारे तक पहुंचा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को महावत हाथी के साथ आया था। अचानक से गंगा में पानी बढ़ गया और वो दोनों फंस गए। हाथी को निकालने के लिए बड़ी नाव की जरूरत थी। महावत के पास खाने का ज्यादा सामान भी नहीं था और पैसे भी। इसके बाद उसने हाथी के साथ नदी पार करने की ठानी।
महावत जान जोखिम में डालकर रुस्तमपुर घाट से पटना जेठुकी घाट जाने के लिए हाथी के साथ नदी में उतर गया। महावत हाथी की गर्दन पर कान पकड़कर बैठ गया। गजराज लगभग 1 किलोमीटर दूर उफनती गंगा को तैरकर नदी पार कर गया।
नदी के दोनों छोर के अलावा नाव पर सवार लोग भी इस हैरतअंगेज दृश्य को देख रहे थे। नदी की तेज धारा में विशालकाय हाथी भी अनबैलेंस हो जा रहा था। लेकिन कुशल नाविकों की तरह महावत नदी की धार को तिरछी काटते हुए रुस्तमपुर से जेठूली घाट पर उतरने में कामयाब हो गया।