
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क औरंगाबाद : एक बच्चा भी क्या चीज निकला। आपने आज तक ऐसा नमूना बच्चा कहि नहीं देखा होगा। आपको बता दें की एक बच्चा बदमाशों पर हावी हो गया। भले ही उम्र कम हो लेकिन शायद इस तरह के चलाक बच्चा पृथ्वी पर कम ही नजर आता है। तो वहीँ बता दें की बच्चे ने अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर और उसके चुंगल से नकल पड़ा। आपको बता दें की मामला औरंगाबाद शहर के नावाडीह मुहल्ले का है। यहां बबल खान का पुत्र नावाडीह मस्जिद के पास बाजार में आलू चाट खाने गया हुआ था। इसी दौरान बच्चे को दो अपहरणकर्ताओं ने नशीले पदार्थ नाक में सुंघाकर अपहरण कर लिया। लेकिन जैसे ही बच्चे को लेकर औरंगाबाद समाहरणालय के स्थित एक होटल के पास अपहरणकर्ताओं के द्वारा गाड़ी बदलने की साजिश की गयी थी, तभी इसी दौरान बच्चा होश में आ पड़ा। और क्या होना था बच्चा ने भी अपना दिमाग लगाया और वह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर चंगुल से भाग निकल गया।
जब इस मामले को लेकर बच्चे से बात की गयी, तो अपहृत बच्चें ने बताया कि बुधवार की शाम वह नवाडीह मस्जिद के समीप आलू चाट खाने गया था। तभी दुकान से कुछ दूर स्थित मस्जिद के समीप बाइक सवार दो युवकों ने उसे बुलाया। फिर दोनों युवकों ने नाक में रूमाल बांध दिया था। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने जब समाहरणालय के सामने होटल सरस्वती के स्थित गाड़ी बदलने की कोशिश किया गया। तभी बच्चा को होश आ गया। और वह झपट्टा मारकर भागने में कामयाब रहा।
जैसे ही बच्चा भागते भागते कचहरी मोड़ पर पहुंचा तो वहां एक परिचित को सारी आपबीती बात बताई। लेकिन तब तक अपहरणकर्ता फरार हो चुके थे। फिर बच्चा को कुछ नहीं दिखा तो वह अपने घर जा पहुंचा। इस घटना के मामले को लेकर बच्चे के पिता ने नगर थाना में घटना की शिकायत दर्ज करवाया। और साथ ही न्याय की गुहार भी लगाया है। नगर थाना की पुलिस मामले की शिकायत मिलते ही प्रशासन हरकत में आयी। और जाँच में जुट चुकी है।