
शादी का मंडप तैयार था, दरवाजे पर बारात खड़ी थी. सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी फिर लड़की दुल्हन ना बन सकी. एक कॉल की वजह से रूक गई लड़की की शादी. दरअसल, देश में बाल विवाह एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके खिलाफ बहुत सारे कानून बनाए गए है. परंतु फिर भी बहुत से अभिभावक नाबालिग लड़के लड़कियों की शादी कराने से बाज नहीं आ रहे है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के अहियापुर में बालिका ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी शादी की जानकारी दी. उसने हेल्पलाइन पर फोन कर बताया कि उसकी उम्र सिर्फ 12 वर्ष की है और उसकी मां जबरदस्ती उसकी शादी कर रही हैं. वैशाली जिले से बारात भी घर पर आ चुकी है.
इस पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश व बीडीओ महेश चंद्र ने मुशहरी थाने को फोन कर शादी रुकवाने का निर्देश दिया उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर लड़की के घर में अफरा तफरी मच गई. उसके बाद पुलिस वर और वधू दोनों के पिता को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई.
लड़की वाले शादी की तैयारी में पंडाल और खानपान संबंधी तैयारियों के खर्च के नुकसान की बात कहने लगे. इस पर जिला प्रशासन और बाल संरक्षण इकाई की टीम ने उन्हें बाल विवाह कानून के बारे में पूरी जानकारी दी तो वह विवाह नहीं करने पर राजी हो गए. पुलिस ने दोनों को बांड पर छोड़ दिया.