
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: राजद के बीच सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच तेज प्रताप यादव ने पार्टी के साथ-साथ परिवार के बीच भी बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तेज प्रताप ने सड़कों पर पोस्टर लगवाए जिसमे तेज प्रताप की तस्वीर के अलावा उनके पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी की भी तस्वीर देखी गई। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव गायब दिखे

बेटों के बीच समझौता करवाना चाहते हैं पिता लालू यादव
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच घमासान जंग छिड़ी हुई है। दरअसल जन्माष्टमी के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने सड़कों पर पोस्टर लगवाकर लोगों को शुभकामनायें दी। इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव, पिता लालू यादव के साथ माता राबड़ी देवी की तस्वीर देखने को मिली। इस पोस्टर में उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव गायब दिखे। इस पोस्टर के माध्यम से यह माना जा रहा है कि दोनों के बीच लगी आग अब तक नहीं बुझी है। हालांकि लालू यादव ने कई बार दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया है। लालू यादव के प्रयासों का कोई फायदा होते नहीं दिख रहा। अब देखने वाली बात ये होगी की तेजस्वी यादव तेज प्रताप की हरकतों पर क्या टिप्पणी करते हैं। दोनों के बीच समझौता होगा या नहीं इस बात पर भी सबकी नज़र टीकी रहेगी।