
The India Top Desk: कल गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह जयंती के दौरान लालू राबड़ी के शासन के जंगलराज का जिक्र किया। अब इसको लेकर बिहार की राजनीति तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी आवाज़ बुलंद की है। तेजस्वी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें कुछ दिखता नहीं है। कल वह जहां से अपनी बात कह रहे थे, उसी जगह के थाने में वीर कुंवर सिंह के परपौत्र की हत्या कर दी गई थी। वह हमारे शासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं तो 19 लाख रोजगार पर कुछ कहेंगे। महंगाई को लेकर बात करेंगे। बिहार के विशेष राज्य पर कुछ कहेंगे, लेकिन उन्हें इन सब मुद्दों से कोई मतलब नहीं दिखा।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि वीर कुंवर सिंह के परिवार के लोगों की हत्या की गई है। उनके पौत्रवधू को प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोक दिया गया। यह सबको पता है। इसके अलावा तेजस्वी ने कल हुए कार्यक्रम को भी बस दिखावा बता दिया।