
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार सरकार अक्सर विपक्षियों के घेरे में आते रहती है। खास कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने कालाबाजारी एवं किसानो की बढ़ती समस्याओं का मुद्दा उठाया है।
बिहार में जहां एक तरफ बाढ़ ने तबाही मचा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। तेजस्वी यादव ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा कि “बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलता ही नहीं. अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है. कालाबाजारी चरम पर है. डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है।”

कालाबाजारी चरम पर है और डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है -तेजस्वी यादव
बिहार में खाद की कालाबाजारी ने किसानो को बेबस कर रखा है। हालांकि पिछले महीने कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यह आदेश भी दिया था कि खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए। सरकार ने कई जिलों के कृषि पदाधिकारी को शो कॉज भी किया था। इसके बाद किसानो में एक उम्मीद जगी थी की उन्हें खाद की कालाबाजारी से रहत मिलेगी मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बिहार के कई जिलों से कालाबाजारी की समस्या आ रही है और किसानो को इसका सामना करना पड़ रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव किसानो की समस्या को लेकर आवाज उठाते रहते हैं और इस बार उन्होंने डबल इंजन की सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि कालाबाजारी से किसानों की कमर टूट गई है और यहां डबल इंजन की सरकार कुंभकर्णी नींद में सोइ हुई है।