
The India Top Desk: राष्ट्रीय जनता दल की कमान पूरी तरह तेजस्वी यादव को सौंप दिया गया है, जिसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब कटिहार में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने टिपण्णी की है। उन्होंने कहा राजद के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है,जहां पार्टी माता, पिता और बेटे के बीच ही चक्कर चलता रहा है। परिवारवाद के चक्कर में पूरी तरह राजद घिरा हुआ है।
कल यानी बीते मंगलवार को कटिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा आकांक्षी जिला के रूप में किए जा रहे समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को उनके काम के हिसाब से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। यहां एक छोटा कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत से बड़ी मुकाम हासिल कर सकता है। लेकिन राजद में परिस्थिति अलग है।
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। इसको लेकर अब आशंका जताई जा रही है कि तेजस्वी यादव को पार्टी की पूरी कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बीते दिनों विधान परिषद में भी राबड़ी देवी को विपक्ष का नेता चुना गया था, जिसके बाद से राजद लगातार परिवारवाद के आरोप में घिर गया है।