
The India Top Desk: राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर रोज़गार के मुद्दे को उठाकर सरकार को घेरे में लेने का काम करते हैं। वह लगातार बेरोज़गारी को लेकर कई ट्वीट करते हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी ने एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी का कहना है कि सरकार गैर जरुरी मुद्दों में उलझा कर सरकार अपनी विफलताओं व जिम्मेवारियों से बचना चाहती है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है ‘बेरोजगारी इस देश की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या है। देश के करोड़ों युवा अवसाद,गरीबी अभाव और तनाव में जिंदगी गुजार रहे है। युवाओं को हिंदू-मुस्लिम,भाषा-संप्रदाय इत्यादि गैर जरुरी मुद्दों में उलझा कर सरकार अपनी विफलताओं व जिम्मेवारियों से बचना चाहती है। युवा वर्ग इनकी चाल समझ रहा है।’