
राजद की कोर कमिटी की बैठक आज पटना में हुई जिसमें कई फैसले लिये गये। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ की पार्टी दफ़्तर में कोर कमिटी की बैठक हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने यह ऐलान किया कि जातीय जनगणना को लेकर कोई रास्ता नहीं निकल रहा है इसे देखते हुए वे अब सड़क पर उतरेंगे और पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे
राजद की कोर कमिटी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, वृषण पटेल, शिवानंद तिवारी, अवध बिहारी चौधरी, भाई बीरेंद्र, ललित यादव, तनवीर हसन सहित कई वरीय नेता बैठक में शामिल थे। बैठक में सदस्य्ता अभियान को गति देने के साथ-साथ बिहार सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड लाने की भी रणनीति बनायी गयी
बैठक के बाद जब मीडिया ने जातीय जनगणना को लेकर सवाल किए तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल के अथक प्रयास के बाद दो बार जातीय जनगणना का प्रस्ताव बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद से पास हुआ था
तेजस्वी ने कहा कि इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिले थे। लेकिन अब हमलोगों को जातीय जनगणना को लेकर कोई चारा नजर आ रहा है। इसे लेकर केवल एक ही रास्ता निकल कर सामने आ रहा है वो यह कि अब सड़क पर ही उतरना पड़ेगा। तेजस्वी ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर अब पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा करनी होगी।