
The India Top Desk: बिहार में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता हुआ दिख रहा है। इसको लेकर राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को घेरे में लेते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है, ‘डबल इंजन सरकार ने आम आदमी की जेब पर डाका डाल जीना मुश्किल कर दिया है। बिहार महंगाई से त्राहिमाम कर रहा है। क्या बिहार के 40 में से 39 लोकसभा सांसद एवं 4 दलों की “डबल इंजन सरकार” इतनी निकम्मी व नाक़ाबिल है कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से भी राहत नहीं दिला सकती?’
अब देखना यह होगा कि बिहार में लोगों को कब तक महंगाई की मार झेलनी पड़ती है। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी यादव के लगातार सियासी हमले से आम लोगों को कितना फायदा मिलेगा।