
The India Top Desk: बिहार की राजनीति में युवा राजद के महानगर अध्यक्ष को नंगा कर पीटे जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। एक ओर जहां रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाने के बाद इस्तीफा सौंप दिया तो वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने भी ऐलान कर दिया कि वह अपने पिता से मिलने के बाद राजद से इस्तीफा दे देंगे। इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव मीडिया के बीच घिर गए। मीडियाकर्मियों ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा कि क्या रामराज यादव को न्याय दिलाने के लिए तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई करेंगे तो तेजस्वी ने बड़ी आसानी से सवाल को टाल दिया। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि मुझे मामले की कोई जानकारी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमलोग देखते हैं कि क्या मामला हैं। मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, बल्कि आपसे आपसे ये पता चल रहा है कि ऐसा कुछ हुआ है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि जहां तेज प्रताप यादव ने खुलेआम अपने ट्विटर अकाउंट पर ये ऐलान कर दिया है कि वे अपने पिता से मिलकर पार्टी को इस्तीफा सौंप देंगे, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल तेज प्रताप यादव का कहना है कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव के कुछ करीबी सलाहकार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को ज़िम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि ये लोग मुझे फ़साना चाहते हैं। तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।’