Bihar

नीतीश पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा, बिल्ली कैसे करेगी दूध का रखवाला…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 साल के बाद जनता दरबार कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फरियादियों की शिकायत सुनते हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साध दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि जिसके ऊपर आरोप लगे हो उसी को जांच का जिम्मा मुख्यमंत्री दे रहे हैं। ऐसे में इंसाफ की उम्मीद बेईमानी है। साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिल्ली दूध की रखवाली कैसे कर सकती है।

दरअसल सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में पहुंची एक महिला ने अपने पति की हत्या का आरोप जेडीयू विधायक के ऊपर लगाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री दुविधा में नजर आए थे। महिला ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के विधायक रिंकू सिंह ने उनके पत्नी की हत्या करवा दी है मगर पुलिस इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि महिला जिसपर आरोप लगा रही है, सरकार महिला को इन्साफ के लिए उसी के भेज रही है। ऐसे में महिला को इन्साफ नहीं मिल पाएगा।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि…

तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर लिखा कि “नीतीश जी के जनता दरबार के ढकोसले. पहली बात कि पूर्व ज़िला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जदयू विधायक रिंकू सिंह पर 7 महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया. और दूसरी बात ये है कि उनकी पत्नी सीएम के जनता दरबार में पहुँची और मुख्यमंत्री ने पीड़ित विधवा महिला को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया. क्रोनोलॉजी समझिए.”

आपको बता दें की जनता दरबार में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची थी की उसके साथ यौन शोषण और छेड़खानी की गई है। हैरत की बात तो ये है कि महिला जिसके खिलाफ शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंची थी, मुख्यमंत्री ने मामला सुलझाने के लिए महिला को उसी के पास भेज दिया।

Related Articles

Back to top button