
राजद नेता व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप एक बार फिर चर्चा में आए हैं। दरअसल अपने वैवाहिक विवाद को लेकर मंगलवार को वह सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने बेहद भावुक होकर अपनी आपबीती सुनाई। तलाक के मुद्दे पर मीडिया कवरेज को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। तेज प्रताप ने मीडिया से अनुरोध किया कि मामला कोर्ट में है, इसे पब्लिक डोमेन में लाने का काम न करें।
इस दौरान राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे ने यह भी कहा कि मैं अपने माता-पिता, भाई बहनों के साथ हुए शारीरिक और मौखिक शोषण को साबित करने के लिए अनगिनत वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों के साथ सामने आ सकता हूं।
राजद विधायक ने कहा कि पिछले चार साल से वह जो झेल रहे हैं, उसे कोई नहीं समझ सकता। उन्होंने कहा कि उनके ससुराल वालों की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। करोड़ों की रकम मांगी जा रही है। उनके पिता लालू यादव से लेकर मां राबड़ी देवी तक को गालियां दी जा रही हैं। उनके पूरे परिवार को बर्बाद करने की साजिश चल रही है.
तेज प्रताप ने यह भी दावा किया कि उनके पास भी ससुराल वालों के खिलाफ कई सबूत हैं। उन्होंने कई वीडियो क्लिप भी रखे हुए हैं लेकिन मामला उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ है, जो एक लड़की हैं। इसलिए वह किसी हाल में एश्वर्य को बदनाम नहीं करना चाहते। इसी का लिहाज करते हुए वह इन चीजों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि ससुराल वाले ये सब नहीं सोचते, वो उनके माता-पिता, बहन और भाई को लगातार निशाना बना रहे हैं।