लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सेहत मंगलवार की रात अचानक खराब हो गई। उन्हें बुखार और बदन में दर्द की शिकायत है। डॉक्टर के मुताबिक, सांस लेने में दिक्कत या खांसी नहीं है। तेज प्रताप की सेहत खराब होने की सूचना मिलते ही तेजस्वी यादव भी उनके आवास पर पहुंचे। डॉक्टरों की टीम भी मंगलवार रात ही तेज प्रताप के आवास पर पहुंची। आवास के बाहर एंबुलेंस लगाकर रखी गई है, ताकि किसी इमरजेंसी स्थिति से निबटा जा सके।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 30 जून को जयप्रभा मेदांता अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए रुसी वैक्सीन स्पुतनिक ली थी। 5 जुलाई को वीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस मनाया था। उस आयोजन में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे। दोनों मास्क लगाकर मंच पर जरूर आए थे, लेकिन उसके बाद दोनों को देर तक मंच पर बिना मास्क के भी देखा गया। आयोजन में काफी भीड़ भाड़ भी हुई थी और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई थीं।
तेजप्रताप यादव का इलाज करने पहुंचे डॉ. एस के सिन्हा ने बताया कि मंगलवार की शाम को ही बुखार आ गया था और बदन में दर्द भी है। यह कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेने की वजह से भी हो सकता है। उन्हें अन्य कोई दिक्कत नहीं है।