
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार तेज प्रताप की चर्चा उनके जनशक्ति यात्रा को लेकर हो रही है. एक मई मजदूर दिवस (Labor Day) के दिन तेज प्रताप यादव ने पटना से जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की थी. अब यात्रा के दूसरे पड़ाव पर मदर्स डे के दिन यानी 8 मई को वो मुजफ्फरपुर में जनशक्ति यात्रा करने वाले हैं. तेज प्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा को बॉलीवुड का समर्थन मिल रहा है. अभिनेता शाहबाज खान, अली खान, संगीतकार दिलीप सेन, शहजाद खान ने वीडियो जारी करते हुए तेज प्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा को अपना समर्थन दिया है.
शाहबाज खान ने कहा कि तेज प्रताप यादव मेरे मित्र हैं. उन्होंने जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की है, हम उसका समर्थन करते हैं, सभी लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए. बॉलीवुड कलाकारों के वीडियो अपील करने पर तेज प्रताप ने मुजफ्फरपुर में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. तेज प्रताप ने अपनी जनशक्ति यात्रा की शुरुआत पटना के बिहटा से किया है. बिहटा में यात्रा की शुरुआत करते हुए तेज प्रताप ने दलित के साथ बैठ कर खाना खाया था जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
तेज प्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा को भले ही बॉलीवुड अभिनेताओं का साथ मिला हो. मगर इसमें उन्हें अपनी ही पार्टी आरजेडी का साथ नहीं मिल रहा है. आरजेडी के नेताओं ने इस यात्रा से दूरी बना रखी है. इस दूरी के पीछे जो कारण बताया जा रहा है वो यह है कि तेज प्रताप यादव अपने जनशक्ति परिषद के बैनर तले इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं. इसलिए पार्टी का कोई भी विधायक इसमें शामिल नहीं हो रहा है