
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह जन शक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव जन शक्ति यात्रा के जरिए बिहार के अलग अलग जिलों में जा रहे हैं। इस दौरान उनके कई खास अंदाज देखने को मिल रहा है। सोमवार को पटना से गया के लिए निकले तेज प्रताप यादव जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान वे मखदुमपुर गांव पहुंचे और लोगों से उनकी समस्या के बारे में पूछा। उसके बाद मखदुमपुर से राजद के विधायक सतीश कुमार को वहीं से फोन लगाकार लोगों से बात कराई और फिर जल्द से जल्द जनता की समस्या के समाधान का निर्देश भी दिया। तो वहीं गया पहुंचने के बाद वे एक दुकान पर बांसुरी बजाते भी दिखे.
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को गया जाने के क्रम में जहानाबाद के मखदुमपुर के गांव में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने नाला नहीं बनने की बात कही। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने स्थानीय विधायक सतीश कुमार को फोन कर गांव के लोगों की समस्या को दूर करने की बात कही.
गया छात्र जनशक्ति परिषद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हो एक दुकान पर बैठकर बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले भी तेज प्रताप कई बार बांसुरी बजा चुके हैं। काफी दिनों बाद तेज प्रताप यादव को बांसुरी बजाते हुए देखा गया। इससे पहले वो कई मौके पर बांसुरी बजा चुके हैं। इसके साथ ही तेज प्रताप का एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें वो दुकान से खरीददारी कर रहे हैं। ये सारे वीडियो तेजप्रताप के संगठन जनशक्ति परिषद पर पोस्ट किए गए हैं। गया में तेजप्रताप यादव ने शहर के कई स्थानों का समर्थकों के साथ भ्रमण किया। इस दौरान समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके दोस्त चैतन्य पालित भी साथ मौजूद रहे