Bihar

तेजप्रताप कल गया में करेंगे जनशक्ति यात्रा, व्यापारियों से करेंगे संवाद

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 16 मई को गया में ट्रेड टॉक करेंगे। इसके लिए वे सुबह 10.30 बजे पटना से चलेंगे और गया में जीआर इंटरनेशनल हॉल में व्यवसायियों को संबोधित करेंगे। उससे बाद कई जगहों पर भ्रमण के लिए जाएंगे। जनशक्ति यात्रा का मकसद है संवाद, सम्मान और समस्या का समाधान। ये बातें पटना में छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने कहीं।

उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस के दिन बिहटा से मजूदर-किसान को सम्मानित कर जनशक्ति यात्रा की शुरूआत तेजप्रताप यादव ने की थी। इसके बाद मदर्स डे के दिन मुजफ्फरपुर में यात्रा की। वहां महिलाओं को सम्मानित किया। अब तीसरे चरण में महात्मा बुद्ध की धरती गया में उद्यमियों से बात करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे।

कहा कि तेजप्रताप यादव हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। इसलिए हर जनशक्ति यात्रा में समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों को सम्मानित किया जा रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि तेजप्रताप यादव खुद विधायक के साथ-साथ बिजनेशमैन भी हैं। वे अगरबत्ती फैक्ट्री के साथ-साथ एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन्स कंपनी भी चलाते हैं। उनकी कंपनी चावल, सत्ता, आटा, बेसन, मैदा आदि बेचती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button