Bihar

लालू यादव से मुलाक़ात कर वापस पटना लौटे तेज प्रताप, आकाश यादव के जाने पर क्या कहा, जानिए पूरी डिटेल

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाने दिल्ली पहुंचे थे। अब अपने पिता लालू यादव का आशीर्वाद लेकर तेज प्रताप पटना लौट आए हैं। तेज प्रताप अपने करीबी मित्र चैतन्य पालित के साथ अपने पिता से मुलाक़ात करने पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर किया है जिसमें तेज प्रताप के साथ उनके मित्र और लालू यादव दिख रहे हैं।

तेज प्रताप ने दिया मीडिया के सवालों का जवाब

आपको बता दें कि लालू यादव की तबियत लगातार खराब चल रही थी। मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा की पिता की तबियत में सुधार है। इसके बाद मीडिया ने उनसे उनके हनुमान आकाश यादव के बारे में सवाल पूछ लिया। हालांकि उन्होंने इसपर कोई विशेष टिपण्णी नहीं की। जब मीडिया ने उनसे आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने पर सवाल किया तो तेज प्रताप ने सरल भाषा में जवाब दिया की ये लोकतंत्र है। हर व्यक्ति को अधिकारिक हक दिया गया है। आगे मीडिया ने उनसे तेज प्रताप को हुए लॉस के बारे में पूछा। उन्होंने जवाब दिया कि लॉस मेरा नहीं मीडिया का हुआ है।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

जिस तरह से तेज प्रताप अपने मित्र चैतन्य पालित के साथ घूम-फिर रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि आकाश यादव का साथ छूटने पर उन्हें कोई खास असर नहीं हुआ है। तेज प्रताप ने जो तस्वीर शेयर की है वो उसमें कूल दिख रहे है। इससे पहले उन्होंने वृंदावन में अपने गुरु श्री बल्लभाचार्य से आशीर्वाद भी ली थी। आने वाले दिनों में तेज प्रताप अपनी राजनीती को कैसे मजबूत करते है यह देखने लायक होगी।

Related Articles

Back to top button