
राजद में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालू के लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों एक्शन मूड में दिख रहे हैं। बीती रात पिता लालू यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पर पहुंचे तेज प्रताप।
द इंडिया टॉप सेंट्रल डेस्क: बिहार का एक बड़ा राजनीतिक परिवार इन दिनों अंदरूनी कलह के चलते चर्चा में है। बात कर रहे हैं, राजद परिवार की जहां इन दिनों बिखराव की स्थिति बनी हुई है। तेज प्रताप यादव अपने भाई तेजस्वी यादव से खासे नाराज दिख रहे हैं। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद से ही राजनीति अपने चरम पर है।

पिता से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव
इन सबों के बीच मंगलवार की रात तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पर पहुंचे। खबर के मुताबिक तेज प्रताप की नाराजगी खत्म नहीं हुई है। जिन शर्तों के साथ तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद से मिलने गए थे, उनको लालू यादव ने शीरे से खारिज कर दिया है।
एक बार फिर मीडिया पर बरसे
इस दौरान तेज प्रताप ने मीडिया को RSS का एजेंट बताते हुए जमकर निशाना साधा। इससे पहले भी अपने फेसबुक वीडियो के जरिए पत्रकारों को नसीहत देते हुए एफआईआर तक की धमकी दे दी थी।
भाई तेजस्वी से नाराज है तेज प्रताप
तेजस्वी से तेज प्रताप की नाराजगी किसी से छुपी नहीं है। छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद से ही तेजप्रताप अपनी ही पार्टी पर जमकर बरस रहे हैं। तेज प्रताप ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव को प्रवासी सलाहकार बताते हुए निशाना साधा था।