Bihar

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्यक्रम में पहुंचे तारकिशोर प्रसाद, गरीबों को मुफ्त में मिला अनाज…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचाई थी। इसकी चपेट में आए कई लोगों की जान चली गई थी। कोरोना वायरस के इस लहर में कितनों ने अपनों को खोया था तो कई लोगों की नौकरियां चली गई थी। अब मामलों में गिरावट आई है मगर सरकार तीसरी लहर को मद्देनज़र रखते हुए अब भी सावधानी बरतने का निर्देश दे रही है। इसी बीच देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में अनाज मुहय्या कराया जाएगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 81 करोड़ 35 लाख लोगों को मुफ्त में अनाज वितरण किया जा रहा है। इसी बीच कटिहार में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में तारकिशोर प्रसाद भी शामिल हुए। मौके पर कई गरीबों को बुलाकर उन्हें मुफ्त में अनाज दिया गया।

प्रधानमंत्री की तारीफ़ करते दिखे तारकिशोर प्रसाद

तारकिशोर प्रसाद ने गरीबों के लिए दुःख व्यक्त कर कहा कि, कोरोना के कारण देशभर के श्रमिकों को अपने घर वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से गरीबों को सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है। इन्हीं लोगों के लिए पीएम मोदी ने मई से नवंबर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो अनाज देने की मुहिम शुरू की है। यह सेवा बिल्कुल निःशुल्क है। देश को इस योजना से खाद्य सुरक्षा मिली है। इसके अलावा देशवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीनेशन देने का मुहिम भी सराहनीय है। इस मौके पर तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री की खूब तारीफ़ की।

Related Articles

Back to top button