Bihar

सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे कटोरिया, 4.89 करोड़ से बने बैंक का किए उद्घाटन

बांका के कटोरिया में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को 10 एकड़ की भूमि पर बने कोकून बैंक का विधिवत उद्घाटन किया, जिसकी लागत 4 करोड़ 89 लाख 45 हजार 300 रुपया है। बता दें कि 2011 के दशक में जदयू के बांका सांसद गिरधारी यादव के नेतृत्व में समाज सेवी सह जदयू नेता ओंकार यादव के आवास ओंमनगर (इनारावरण )गांव में एक कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। जो किसानों को सिल्क उद्योग से जोड़ा जा सके उसके लिए कोकून तैयार करना सूता काटना मशीन इत्यादि के लिए किसान मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए थे और एक सेंटर खुलवाने की मांग की गई थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोकून बैंक खोलने का घोषणा किया था। जो आज रविवार को कटोरिया बांका मुख्य पथ के करझौंसा मे 10 एकड़ की एरिया में वने कुल बैंक का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने फीता व नारियल फोड़ कर विधिवत उद्घाटन किया। साथ में उपस्थित बांका सांसद गिरधारी यादव पूर्व सांसद पुतुल कुमारी कटोरिया भाजपा विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम डीडीसी महफूज आलम समाजसेवी ओंकार यादव के अलावे गणमान्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।

4 करोड़ 89 लाख 45 हजार 300 रुपया की लागत से गोकुल बैंक मैं लोगों को रेशम की धागा व कोकुन की तैयारी उद्योग इत्यादि करने में किसानों के लिए एक मिसाल कायम किया है। जो इस सुदूरवर्ती इलाके में इस तरह का उद्योग का बढ़ावा देने से लोगों में काफी उत्साह देखी गई। साथ ही सांसद गिरधारी यादव के पहल पर डीडीसी महफूज आलम के निर्देश पर कोकून बैंक के निकट पर्यटन व पर्यावरण एवं छठ व्रतियों के लिए एक तालाब निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button