
Madhepura, The India Top: बड़ी खबर मधेपुरा जिले से सामने आई है, जहां पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पत्नी का शव घर में और पति का घर से 1 किलोमीटर दूर नहर किनारे से शव बरामद किया गया है। शव मिलने के बाद से तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। दोनों का शव देखने के बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
घटना सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना क्षेत्र मुख्य बाजार की बताई जा रही है। यहां सुबह घर से टहलने निकले लोगों ने युवक का शव देखा। शव को देखते ही उनके होश उड़ गए। धीरे-धीरे घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठी होती चली गई। वहीं दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।