
बिहार के सुपौल में नदी में डूबने से एक की मौत हुई है. वहीं तीन लोग घायल हुए. सदर थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध पर कोसी नदी में फोटोशूट करने के दौरान पैर फिसलने से एक ही परिवार के चार लोग नदी में डूब गये, जिसमें एक युवती भी शामिल थी. स्थानीय लोगों की मदद से एक महिला व दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया, वहीं एक युवक नदी में लापता हो गया. बाद में उसका शव बरामद हुआ.
हादसे की सूचना मिलने पर सदर अंचलाधिकारी सहित एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची. उसके बाद नदी मे लापता हुए युवक की खोजबीन शुरु की गई. एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला.
वहीं दो अन्य युवक, एक महिला का इलाज निजी अस्पताल में इलाज किया गया. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया