
पाकिस्तान और बांग्लादेश में छपे करोड़ों रुपए के नकली भारतीय करेंसी को नेपाल के रास्ते भारत में अलग-अलग शहरों में भेजने का नेटवर्क चलाने वाले सुधीर कुशवाहा को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इसे मुजफ्फरपुर मोतिहारी बॉर्डर के समीप से गिरफ्तार किया है. इस दौरान से भागने की कोशिश भी की चकमा देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर इसे पकड़ लिया. जिसकी पुष्टि एसएसपी जयंत कांत ने की है.
आपको बता दें की 2016 में हुई नोटबंदी के बाद इसने करोड़ों रुपये नकली नोट भारत में खपा चुका था. माफिया सरगना इमरान तेलगी से भी इसके पुराने संबंध हैं. बीते पांच साल से यह नेपाल में नाम बदलकर रह रहा था.
जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस को सुधीर के नेपाल से इसके मोतिहारी स्थित घोड़ासाहन पहुंचने की सूचना मिली. पुलिस इसे पकड़ने घोड़ासाहन स्थित इसके घर पर पहुंचती इससे कुछ देर पहले ही निकल गया. इसके फरार होने का अलर्ट सभी जिलों को दिया गया था. आरोपी को दबोचने के लिए मोतीपुर में घेराबंदी की गई. मगर वह पुलिस घेराबंदी को तोड़कर भाग गया. सुधीर का पीछा करके पुलिस ने उसे दबोच लिया.