
बिहार में अग्नीपथ स्कीम को लेकर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. पटना के दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई है. बड़ी संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि दीदारगंज टोल प्लाजा को इस तरह से निशाना बनाया गया हो. टोल प्लाजा पर जिस वक्त पुलिस पहुंची उस वक्त वहां स्टाफ मौजूद थे, लेकिन हंगामे को देखते हुए सभी वहां से निकल भागे.
सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन अब पटना में पूरी तरह फ़ैल गया है. पटना के अशोक राजपथ इलाके में भी छात्र बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे हैं. पटना कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है और आगजनी करके प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में भी छात्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अग्निपथ स्कीम को वापस लिया जाए और सेना में पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखी जाए.