Bihar

RJD ऑफिस के बाहर लगा तोता वाला पोस्टर, CBI और ED का दूरूपयोग बंद करो

लालू प्रसाद यादव के ऊपर सीबीआई की छापेमारी के बाद राजद के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. आपको बता दें कि जिस दिन सीबीआई की छापेमारी चल रही थी. उसी दिन राबड़ी आवास के बाहर राजद के समर्थकों ने सीबीआई का पुतला फूंका और लालू झुकेगा नहीं पोस्टर लगा दिया था. 

सीबीआई की छापेमारी के बाद जिस तरीके से सवाल उठ रहे हैं कि तेजस्वी और नीतीश की नजदीकियां बढ़ी है उसके बाद मोदी सरकार के तरफ से नीतीश को डराने के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके खिलाफ आरजेडी का गुस्सा साफ सड़कों पर दिख रहा. आपको बता दें कि राजद के कार्यकर्ताओं ने अब पार्टी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है. जिसमें CBI को एक बार फिर से तोता बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का पालतू बताया है. इस पोस्टर में सीधे तौर पर 10 सर्कुलर आवास की तस्वीर है. जहां लालू प्रसाद यादव की एक बड़ी सी कट आउट भी इस पोस्टर में साफ दिख रही है. 

दूसरी तरफ नीतीश और तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई हुई है जिसमें दोनों आपस में बात कर रहे हैं साथ ही साथ नरेंद्र मोदी की एक पोस्टर लगी हुई है जिसके हाथ में पिंजरे में बंद तोते यानी सीबीआई और ईडी है. जाहिर सी बात है कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा सीबीआई छापेमारी के बाद से सड़कों पर निकल कर सामने आई थी. जब सीबीआई की टीम रेड कर वापस जा रही थी. तो राजद के समर्थकों ने खूब बवाल किया था. सीबीआई के ऊपर हमला भी करने की कोशिश की गई थी. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में सीबीआई की टीम किसी तरीके से राबड़ी आवास से बाहर तो निकली लेकिन राजद समर्थकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद अब पोस्टर लगाकर सीबीआई और पीएम नरेंद्र मोदी के रिश्ते को लेकर सवाल उठाया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button