Bihar

अपराधियों की लिस्ट तैयार, रेप, हत्या और लूट के 30 मामलों में चलेगा स्पीडी ट्रायल

बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। इसको रोकने के लिए एसएसपी ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से लूट, हत्या, दुष्कर्म और एनडीपीएस एक्ट के कुल 30 कांडों में स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की है। एसएसपी ने इन कांड को गंभीर बताते हुए कहा है कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए आरोपितों पर त्वरित निर्णय जरूरी है.

जिले की 30 बड़ी घटनाओं और इनके आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा एसएसपी जयंतकांत ने की है। इनमें बलात्कार का आरोपी बरुराज का रहने वाला अमन कुमार, तुर्की ओपी क्षेत्र का रहने वाला भोला राम, मनटुन राम और सोनेलाल राम, कुढ़नी का रहने वाला दीपू कुमार, लूट का आरोपित देवरिया का रहने वाला राहुल कुमार और धर्मवीर कुमार, वैशाली का रहने वाला नीरज कुमार, हुस्सेपुर का रहने वाला राजकुमार, रवींद्र सहनी और साहेबगंज का रहने वाला रामनारायण महतो, चकवरपुरवा का रहने वाला दिपांशु व प्रियांशु कुमार, मनियारी का रहने वाला टिंकू कुमार और सोनू कुमार, तुर्की ओपी क्षेत्र का रहने वाला रामबाबू भगत व छोटेलाल भगत शामिल है। इनके अलावा सूची में हत्यारोपित सिवाईपट्टी का रहने वाला संजय पंडित, पारू का रहने वाला टोपार सहनी और मुकेश सहनी, सरैया का रहने वाला चिंतानंद द्विवेदी, सदरूपानंद द्विवेदी, विक्की द्विवेदी और आदित्य कुमार द्विवेदी, ताजपुर का रहने वाला शौकत अली, मोतीपुर का रहने वाला मो. जमील व मो.फैज, सकरा के पचदही का रहने वाला मो. इरशाद उर्फ संडा और दीपक कुमार का नाम शामिल है.

एनडीपीएस एक्ट में माधवपुर का पंकज कुमार, साहेबगंज का छोटू कुमार, बरुराज का मोनू कुमार, करजा थाना क्षेत्र का गुड्डू कुमार, वैशाली का पप्पू कुमार, पकाही का दिनेश कुमार, शाहपुर मरिचा का राजा कुमार आरोपित है। इनके अलावा एनडीपीएस एक्ट में ही सकरा के अलोक कुमार, सदर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार, मिठनपुर के पवन कुमार, जगदीशपुर के नागमणि और रामजी कुमार, कुढ़नी के सुमन कुमार, मनियारी के रवींद्र कुमार व वैशाली का रहने वाला रवि कुमार पर भी स्पीडी ट्रायल होने वाला है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button