
पटना के PFI कार्यालय में छापेमारी की जा रही है. स्पेशल टीम PFI कार्यालय में छापेमारी कर रही है. पीरबहोर के सब्जीबाग स्थित कार्यालय में स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. NIA की स्पेशल टीम छापोमारी कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसका तार कहा से जुड़ा हुआ है. इस छापेमारी के बाद PFI कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. आपको पता है कि इन दिनों पटना के फुलवारीशरीफ में लगातार आतंकी गतिविधियों को होने की सुचना मिल रही थी. IB के इनपुट पर NIA के टीम छापेमारी कर रही है.
बता दें की राजधानी पटना में देश विरोधी साजिश मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फुलवारीशरीफ से अतहर परवेज और जलालुद्दीन की गिरफ्तारी पहले ही हो गई थी. लेकिन, अब शमिम अख़्तर, शब्बिर मलिक और ताहिर अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार एजेंटों के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है, उससे कई खुलासे हुए हैं.
बता दें कि खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ स्थित नया टोला में पीएफआई के कार्यालय में छापेमारी की. जहां से संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. फुलवारी शरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की आड़ में आतंक की फैक्ट्री चल रही थी. यहां लोगों को हथियार चलाने और धार्मिक उन्माद फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. पुलिस ने मामले में राज्य के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों के 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उनमें से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा करीब दस संदिग्ध लोगों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.