
Muzaffarpur, The India Top: बिहार के मुजफ्फपुर से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है, जहां डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सोने के तस्कर को धर दबोचा है। पुलिस ने तस्कर से पास से लगभग तीन किलो सोना भी बरामद किया है। जब्त सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल, मामले की तफ्तीश जारी है।
मामले के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सोना तस्कर लखनऊ का निवासी है। जो कोलकत्ता से ट्रेन में सोना लेकर डिलीवरी देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचा था। इस दौरान ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह स्टेशन परिसर से बाहर निकला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि सोना तस्कर के बारे में पहले से ही सूचना मिल गई थी।
फिलहाल, गिरफ्तार सोना तस्कर से पूछताछ जारी है। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में कई खुलासे होने के कयास लगाये जा रहे हैं।