
राजधानी पटना में छात्र जन अधिकार पार्टी के छात्रों ने केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के बाहर खूब बवाल काटा। इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर चढ़ कर खूब हंगामा किया। छात्रों ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन प्रशासन को मौजूदगी के कारण सफल नहीं हुए।
दरअसल, छात्रों ने आज पटना यूनिवर्सिटी में तालाबंदी करने का ऐलान किया था। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले से ही अंदर से ताला बंद कर दिया था। जिसके विरोध में छात्र बाहर ही धरने पर बैठ गए। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खूब नारेबाजी किया। इस दौरान सांख्यिकी प्रखंड पदाधिकारी सनोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों को खूब समझने का प्रयास किया। लेकिन छात्र मानने को तैयार नही थे। इस दौरान छात्रों और पदाधिकारी के बीच नोक झोंक भी देखने को मिला
छात्र जन अधिकार परिषद के अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते है। जब तक ये योजना वापस नही लिया जाएगा,जब तक गिरफ्तार छात्रों को रिहा नहीं किया जायेगा,तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। हमने आज पटना यूनिवर्सिटी को बंद किया है। आगे मैं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी समेत पूरे बिहार के यूनिवर्सिटी को बंद करने का काम करूंगा। मनीष ने कहा कि प्रधानमंत्री क्या चाहते हैं कि हमारे जवान 4 साल देश की सेवा करने के बाद उनके भ्रष्ट नेताओं सेवा करें।