
Siwan, The India Top: बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है, जहां एमएच नगर थाना के थाना प्रभारी को काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सीवान एसपी द्वारा एमएच नगर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।
इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि स्टेशन डायरी पूरा नहीं होने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है। निलंबित किए गए थाना प्रभारी का नाम अजीत कुमार बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिन पहले ही दरौंधा थाना से एमएच नगर थाना में उसकी पोस्टिंग हुई थी। सिवान एसपी शैलेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।