
वैशाली जिले की एक बेटी ने अपने मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति से जिले और राज्य गौरव प्रदान किया है। वैशाली जिले के हाजीपुर के सुल्तानपुर पंचायत मंगूरही की श्रेया श्री ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2021 के फाइनल रिजल्ट 71 वा स्थान हासिल किया। इसके बाद घर जश्न का माहौल बन गया। आसपास के लोग लगातार बधाई देने श्रेया श्री के घर पहुंचने लगे है। घर पर मौजूद श्रेया के दादा कृष्णा चौधरी, दादी शकुंतला चौधरी और चाचा मुकेश चौधरी लोगों का मुंह मीठा कर स्वागत कर रहे हैं।
श्रेया के यूपीएससी में सिलेक्शन से पूरा इलाका उत्साहित है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब उनके बच्चे और भी ज्यादा पढ़ाई में मेहनत कर सफल होने का प्रयास करेंगे। बताया गया कि श्रेया के पिता दिनेश चौधरी बैंक कर्मी है। वह अपनी पत्नी संगीता चौधरी के साथ मध्य प्रदेश के अनूपपुर में रहते हैं। श्रेया का छोटा भाई गौरव इंजीनियरिंग कर रहा है। श्रेया की दादी शकुंतला चौधरी बताते हैं कि श्रेया जब भी गांव आती है तब अपने पढ़ाई पर ही ज्यादा ध्यान देती है। कई बार देर रात तक पढ़ाई करते रहने पर उन्होंने टोका भी तो श्रेया ने जवाब दिया था कि उसे अपने लक्ष्य को पूरा करना है। जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करती है।
प्रिया के चाचा मुकेश चौधरी ने बताया कि उसकी ज्यादातर शिक्षा नासिक में हुई है। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए वह 1 वर्षों से दिल्ली में रह रही थी। वहीं स्थानीय मंजू कुमारी का कहना है कि श्रेया अन्य बेटियों के लिए और बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। उनके सफल होने से अन्य बच्चों का भी हौसला बढ़ा है। अब वे सफलता के लिए और ज्यादा मेहनत करेंगे