Bihar

12 पुलिस पदाधिकारियों पर काम में लापरवाही का आरोप, एसपी ने भेजा शोकॉज नोटिस…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला किशनगंज जिले का है जहां अफसरों पर काम में लापरवाही के कारण उन्हें शोकॉज नोटिस भेजा गया है। यह शोकॉज नोटिस पुलिस कप्तान ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 12 दारोगा और जमादार को भेजा है। साथ ही कुमार आशीष ने इन अफसरों को चेतानवी देते हुए कहा है कि अगर जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किशनगंज के 12 पुलिस पदाधिकारियों पर काम में लापरवाही का आरोप लगा है, जिसके बाद एसपी कुमार आशीष ने इन्हे शोकॉज नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं कुमार आशीष ने इन अफसरों को चेतावनी भी दी है देते हुए कहा है कि अगर इन्होंने जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किन अफसरों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है

जिन पुलिस पदाधिकारियों को शोकॉज किया गया है उसमें टाउन थाना में तैनात दारोगा विनय कुमार उपाध्याय, राम लाल भारती, सरोज कुमार, शहनवाज खान, परवेज आलम, अखिल कुमार पासवान, अंजनी कुमार, प्रीतम रजक शामिल हैं. इसके अलावा जनार्दन राय, संजय आजाद, राघवेंद्र उपाध्याय, श्याम स्वरूप सिंह यादव जैसे नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button