
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास का है जहां शार्ट सर्किट लगने से कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई है। अनुमानित तौर पर यहां लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग का कहर इस कदर फ़ैल चूका था कि पांच दमकल की गाड़ी के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि ओबरा बाजार स्थित काली मंदिर के समीप रोहित गुप्ता कपड़ा दुकान में आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दूकान में भीषण आग देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की मगर धीरे धीरे यह बढ़ता गया। लोगों ने अग्निशामक सेवा को सुचना दिया जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां वहां मौजूद हो गई।

आग पर काबू पानी की कोशिश जारी
आग इतनी विकराल हो गई की दूकान का सारा सामान जलकर छतिग्रस्त हो गया। औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि काली मंदिर स्थित कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरा कपड़ा जलकर राख हो गया। फिलहाल, दमकल की 5 गाड़ियों को बुलाया गया है और आग पर काबू पानी की कोशिश की जा रही है।