Bihar

फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार की हत्या…

आरा : भोजपुर जिले में जबरन मीट मांगने का विरोध करने पर बेचने वाले दुकानदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मीट-मछली के विक्रेता को पहले तो पीटा गया फिर उसकी धराधर हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या की ये घटना जिले के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव की है. मीट विक्रेता की मौत पटना पीएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गई.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक एकवारी गांव के रहने वाले अयोध्या साह गांव के बाहर स्थित बाजार पर मीट-मछली की दुकान चलाते थे. रोज की तरह ही वो मंगलवार की शाम में भी अपनी दुकान पर मीट-मछली बेच रहे थे तब ही गांव के ही रहने वाले पुर्नवासी चौधरी शराब के नशे में दुकान पर आया और पांच किलो मीट बिना पैसे के मांगने लगा. अयोध्या ने जब इसका विरोध किया तो दुकानदार के साथ मीट मांगने वाले व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी और कुछ लोगो को बुला कर धराधर हथियार से भी हमला कर दिया.

इस हमले में गम्भीर रूप से जख्मी विक्रेता को सड़क किनारे फेंक दिया गया. स्थनीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जंहा से डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गम्भीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन पटना जाने के क्रम में जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही इस मामले में सहार थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मुख्य आरोपी पुर्नवासी पासवान को गिरफ्तार कर लिया है

Related Articles

Back to top button