
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने स्वास्थ व्यवस्था को शर्मशार कर दिया है। ब्रेन हैमरेज से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला मरीज को अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई सुविधा नहीं मिली। मरीज को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं कराया गया। परिजनों को मजबूर होकर पॉलीथीन शीट में महिला को एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक ले जाना पड़ा।
बिहार में स्वास्थ व्यवस्था की हालत ऐसी हो चुकी है कि जब बुजुर्ग महिला के लिए स्ट्रेचर की जरुरत पड़ी तो उन्हें स्ट्रेचर खाली नहीं मिली। अस्पतालकर्मियों ने परिजनों को काफी देर तक इंतजार करवाया। बुजुर्ग महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिवाले पॉलीथीन शीट में लपेटकर उसे इलाज के लिए ले गए। अस्पतालकर्मियों की इस रवैया से परिजनों के बीच जमकर आक्रोश देखा गया।

इलाज के लिए आई वृद्ध महिला तरारी प्रखंड के बिहटा गांव निवासी फुलझारों देवी हैं जिन्हे डॉक्टर ने ब्रेन हैमरेज की शिकायत बताई है। महिला की तबियत ज्यादा ख़राब हो गई जिसके बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने उन्हें सिटी स्कैन कराने को कहा। मगर स्ट्रेचर की कमी के कारण उन्हें पॉलीथिन शीट में लपेट कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट करवाया गया। फिलहाल बुजुर्ग महिला की इलाज की जा रही है।