
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद राज्य सभा की दो सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा करने वाले हैं। वे हमेशा की तरह राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में ठहरे हैं। उम्मीदवार की घोषणा से पहले राबड़ी आवास के सामने एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें हिना शहाब को राज्य सभा भेजने की मांग की गई है। इस पोस्टर पर हिना शहाब की फोटो के साथ ही राजद के दबंग नेता रहे शहाबुद्दीन की भी फोटो है। पोस्टर पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव भी हैं। पोस्टर लगवाया है राजद के युवा नेता अफजल इकबाल ने.
राजद के अंदर इस बात की चर्चा तो खूब है कि एक सीट पर मीसा भारती का जाना तय है और दूसरी सीट पर किसी मुसलमान को भेजा जा सकता है। इसमें सैयद फैसल, डॉ. फैयाद अहमद, रुस्तम खान, हिना शहाब के नाम हैं। चर्चा इसकी भी है कि हिना शहाब ने बाबा सिद्दीकी को राज्य सभा भेजने की वकालत की है। लेकिन ताजा पोस्टर बता रहा है कि हिना शहाब या शहाबुद्दीन के समर्थक चाहते हैं कि हिना शहाब को लालू प्रसाद राज्य सभा भेजें। पोस्टर पर यह भी लिखा गया है कि- मोहम्मद शहाबुद्दीन जी ने कहा था- मेरे एक ही नेता आदरणीय लालू जी हैं दूसरा कोई नहीं।
बता दें कि राजद ने कई बार शहाबुद्दीन के जीवित रहते हिना शहाब को लोक सभा का टिकट दिया पर वह जीत नहीं पाई। हालांकि लोक सभा में मीसा भारती भी हारती रहीं पर लालू प्रसाद ने मीसा भारती को राज्य सभा भेजा था। अब शहाबुद्दीन के समर्थक चाहते हैं कि इसी तरह हिना शहाब को भी राज्य सभा भेजा जाए। शहाबुद्दीन जब दिल्ली एम्स में भर्ती थे तब समर्थकों ने आरोप लगाया था कि लालू परिवार का कोई व्यक्ति अस्पताल में देखने तक नहीं गया था.