Bihar

जनता दरबार में दो यौन शोषण का मामला, दरोगा ने किया रेप…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जनता दरबार कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुनने का सिलसिला जारी कर दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री के सामने यौन शोषण के दो मामले सामने आए हैं। एक पीड़िता का आरोप बिहार पुलिस के दरोगा पर है। पीड़िता ने कहा पहले मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम किया अब मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है।

आज यानी सोमवार को जनता दरबार में पहुंची पीड़िता ने मुख्यमंत्री से कहा कि “जिसने मेरे साथ ऐसा किया, वो एक दारोगा है। मेरी मेडिकल रिपोर्ट ख़राब की गई है और पुलिस की ओर से बचाया जा रहा है। पहले शादी का झांसा देकर दारोगा ने यौन शोषण किया और अब वो आरोपी एसआई जान से मारने की भी धमकी दे रहा है।”

लोगों की समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री को एक और मामला इसी पीड़िता से मिलता जुलता मिला है। पीड़िता का आवेदन लेने के बाद सीएम ने उसकी शिकायत सुनी। दोनों पीड़िता का मामला यौन शोषण और दुष्कर्म से ही जुड़ा था। फिलहाल दोनों युवती को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के पास भेज दिया गया है जहां दोनों की शिकायत पर आगे की कारवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button