
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क गायघाट : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने कड़े से कड़े कानून बनाए लेकिन आंकड़े बताते हैं. कड़े कानून के बावजूद शराब की तस्करी में बढ़ोतरी दिख रही है, क्या लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है. पूर्ण शराबबंदी 5 अप्रैल से बिहार में लागू है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी अभियान को लेकर काफी उत्साहित भी हैं।
बिहार सरकार ने शराबबंदी को एक अभियान के रूप में चला भी रखा है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विधानसभा से कठोर कानून भी बनाए गए, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. बिहार में शराब की तस्करी बंद होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये हकीकत सामने आई है कि उत्पाद विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से.
कड़े कानून के बावजूद शराब की तस्करी शराबबंदी को लेकर बनाए गए कठोर कानून से लोगों में भय पैदा होने के बजाए डर खत्म होता जा रहा है।शराब के नशे में लोग खूब हंगामा करते नज़र आए। ताजा मामला गायघाट के दो अलग-अलग जगहों की है जहां गायघाट पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते 7 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएच 57 पर मैठी टोल पलाजा के समीप से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।उसकी पहचान दरभंगा जिले के कटहलबाड़ी निवासी निहाल क्कर, शुभंकरपुर के शिवम कुमार वहीं लक्ष्मी सागर के राजेश्वर मिश्रा के रूप में हुई है। दूसरी ओर गायघाट चौक पर नशे में हंगामा करते चार लोगों को दबोचा गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की ब्रेथ एनालाईजर से शराब पीने की पुष्टि की गई है। उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर निवासी राजेश कुमार,चकमेहसी थाना क्षेत्र के राजा कुमार, बंदरा के विमलेश कुमार वहीं लोहरखा निवासी बेली कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उतपाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।