
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार में लूटपाट और आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लूटपाट और चोरी की घटनाएं चरम सीमा पर है। इसी बीच बिहार के अररिया से एक ताजा मामला सामने आया है जहां लूटेरों ने किराना व्यवसायी के घर पर लूटपाट किया है।

बताया जा रहा है कि लूटेरों ने एक किराना व्यवसायी के घर पर निशाना डाल दिया और जमकर लूटपाट की। मौका पाकर बदमाशों ने घर में रखे दस लाख रुपये कैश लूटकर भाग गए। इसके बाद घर में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना के बाद घर के लोग सहमे हुए हैं।