Bihar

बंद हथियार लुटेरों ने कपड़ा दुकान से की 2 लाख रूपये की लूट…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार मदन चौक की है जहां एक कपड़ा दुकानदार से बड़ा लूट किया गया है। बंधाथियार लुटेरों ग्राहक बनकर कपड़ा दुकान में आए थे। मौका पाकर लुटेरे दूकानदार से 2 लाख रूपये लूटकर फरार हो गया। सुचना मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ दूकान में पहुंच गई। फिलहाल लुटेरों को पकड़ने के लिए दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

दरससल बुधवार की शाम दूकानदार ने पैसे इकठ्ठा कर गल्ला में रखा था। दूकानदार ने बताया की अगले दिन यानी गुरुवार को वह रुपये बैंक में जमा करने वाले थे। मौका पाकर लुटेरे दुकान में घुस गए और हथियार की मदद से 2 लाख रूपये लूटकर भाग गए।

सूचना पाकर पुलिस दुकान में पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। मामला महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार मदन चौक की है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button