
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला पटना जिले के करौटा जगदंबाथान के समीप की है जहां सड़क हादसे की चपेट में आकर एक आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं अन्य 5 अन्य महिला जख्मी हो गई। बताया जा रहा है की मृत महिला बिहारशरीफ से बख्तियारपुर गंगा स्नान करने जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मृतका की पहचान सोहसराय थाना इलाके के मंसूरनगर मोहल्ला निवासी स्व चंदेश्वर दास की 50 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है। वह बिहारशरीफ सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती थी। जख्मी महिला ने बताया कि तीज के मौके पर सवारी वाहन से 8 महिलाएं गंगा स्नान करने बख्तियारपुर जा रही थी। इसी बीच फोरलेन पर आते ही तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टेम्पो खाई में पलट गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें टेम्पो से बाहर निकाला।
अस्पताल पहुंचते ही आशा कार्यकर्ता मीणा देवी की मौत हो गई जबकि जख्मी सन्नू देवी, आशा देवी, नीतू कुमारी, अंजू कुमारी और किरण देवी को इलाज के बाद विम्स रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस वह पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।