Bihar

आरा में सड़क व्यवस्था को लेकर आरके सिंह ने की प्रेस वार्ता, कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: आरा में सड़क व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री सह सांसद आरके सिंह ने सड़क और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ दिल्ली में प्रेसवार्ता की। दरअसल आरा में सड़कों के निर्माण और विकास को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इस प्रेसवार्ता में सड़कों को विकसित करने को लेकर कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें आरा में रिंग रोड का निर्माण, पटना-बक्सर हाईवे, आरा-सासाराम हाईवे, आरा-मोहनिया हाईवे और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के विकास शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन प्रस्तावों को लेकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

इस बैठक में सड़क और राजमार्ग मंत्रालय के चीफ़ इंजीनियर पीआर मीणा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टेक्निकल मेंबर महावीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चीफ़ जनरल मैनेजर एलपी पंधी, बिहार पथ निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर भास्कर मिश्रा भी मौजूद रहे।  

Related Articles

Back to top button